पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज जलवायु परिवर्तन से संबंधित जानकारी देने वाले इंडिया क्लाइमेट चेंज नॉलेज पोर्टल का शुभारंभ किया । इसमें राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन से संबंधित विषयों पर सरकार द्वारा उठाये गये सभी प्रमुख कदमों के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी ।
इस अवसर पर जावड़ेकर ने कहा कि पोर्टल से विभिन्न मंत्रालयों द्वारा जलवायु से संबंधित अनेक कदमों के बारे में एक ही स्थान पर तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी । उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से ताजा जानकारी प्राप्त हो सकेगी ।
पेरिस समझौते के बाद उठाये गये कदमों के बारे में श्री जावड़ेकर ने कहा कि भारत ने 2020 से पहले के जलवायु संबंधी अपने लक्ष्यों को लगभग प्राप्त कर लिया है । उन्होंने कहा कि हालांकि भारत जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार नहीं है , लेकिन वह इस चुनौती से निपटने के के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई कर रहा है । श्री जावड़ेकर ने यह भी कहा कि दुनिया के जिन देशों ने क्योतो प्रोटोकॉल के तहत अपनी वचनबद्धताएं पूरी नहीं की हैं उन्हें इसके लिए कदम उठाने चाहिए ।
