बिहार में विधानसभा चुनाव ( Bihar Vidhan sabha Chunav 2020 ) को लेकर सियासी घमासान जोरों पर है । इस बीच मुंगेर ( Munger ) में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कथित तौर पर पुलिस की फायरिंग में एक शख्स की मौत को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है । इस मामले में जहां पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं । साथ ही मुंगेर की एसपी लिपि सिंह ( Lipi Singh ) पर भी यूजर्स ने निशाना साधा है । सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पर लिपि सिंह ( Lipi Singh ) ट्रेंडिंग में हैं । लोग उनकी तुलना जनरल डायर से कर रहे हैं , साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 26 अक्तूबर की शाम तक मूर्ति विसर्जन का आदेश दिया था । पुलिस ने बताया कि मुंगेर में पंडित दीन दयाल चौक के पास शंकरपुर के मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने आदेश दिया था । इसे लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों में कहासुनी हो गई । इतने में किसी ने फायरिंग कर दी । पुलिस के मुताबिक गोली लगने से 18 वर्षीय अनुराग कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । फायरिंग में पांच अन्य लोग भी घायल हुए , जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की फायरिंग में युवक की मौत हुई है । घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दीन दयाल और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब कर दिया गया है ।
इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है । जिसमें एक व्यक्ति मामले के संबंध में बता रहा है कि पुलिस वालों ने घटना की जानकारी किसी मैडम को दी शख्स ने कहा कि वो शायद पुलिस कप्तान होगी । उन्होंने आगे कहा कि फिर उस तरफ से पुलिस कर्मियों को दंडात्मक कार्रवाई को आगे बढ़ाने का निर्देश मिला और फिर पुलिस ने हवाई फायरिंग की । जिसके बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई । इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है । जिसमें एक व्यक्ति मामले के संबंध में बता रहा है कि पुलिस वालों ने घटना की जानकारी किसी मैडम को दी शख्स ने कहा कि वो शायद वो पुलिस कप्तान होगी । उन्होंने आगे कहा कि फिर उस तरफ से पुलिस कर्मियों को दंडात्मक कार्रवाई को आगे बढ़ाने का निर्देश मिला और फिर पुलिस ने हवाई फायरिंग की । जिसके बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
इधर , इस मामले को लेकर मंगलवार को मुंगेर चैंबर आफ कामर्स कार्यालय में चैंबर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि चैंबर आफ कामर्स पूरे घटना की निदा करती है । इस मामले में एसपी सहित दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब बर्खास्त किया जाए । साथ ही मुंगेर के माहौल को देखते हुए विधानसभा चुनाव को फिलहाल स्थगित करने की मांग की । वहीं , दुर्गा पुजा समिति के जिन सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया , चैंबर ने उन सभी को अविलंब मुक्त करने की मांग की । चैंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक दोषी पुलिस पदाधिकारियों को बर्खास्त नहीं किया जाता है और पूरी घटना की न्यायिक जांच नहीं कराई जाती है , तब तक मुंगेर बाजार की सभी दुकानें अनिश्चितकाल तक बंद रहेगा ।
कौन हैं आईपीएस जनरल डायर लिपि सिंह आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह इस समय मुंगेर की एसपी हैं । उनके पिता आरसीपी सिंह राज्यसभा सांसद और सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी लोगों में से एक हैं । लिपि सिंह अकसर अपनी पुलिसिया कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहती हैं । लिपि सिंह पिछले साल उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया । लिपि सिंह के पति सुहर्ष भगत भी आईएएस हैं और फिलहाल बांका के जिलाधिकारी हैं । मुंगेर की घटना को लेकर एसपी लिपि सिंह पर निशाना साधा जा रहा है । यूजर्स उनकी तुलना जनरल डायर से कर रहे हैं ।
पूरे मामले पर हिंदू हितेषी भाजपा की चुप्पी
जहां मुंगेर की इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है तों वहीं भाजपा जो कहती हैं कि वह हिंदुओं के लिए तन मन धन से समर्पित है उसके किसी बड़े नेता ने इस बात पर बोलना जरूरी नहीं समझा, हालांकि कपिल मिश्रा जैसे नेता इस पर खुलकर बात कर रहे हैं, वही बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस घटना से अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए चुनाव आयोग के सर जिम्मेदारी रख दी।
