सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संविधान के अनुच्छेदों , मूल अधिकारों और मूल कर्तव्यों के इलेक्ट्रॉनिक सारांश का आज नई दिल्ली में विमोचन किया । इस अवसर पर उन्होंने इस सारांश को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताते हुए कहा कि प्रैस इन्फॉरमेशन ब्यूरो द्वारा संकलित इस संस्करण में विशिष्ट व्यक्तियों के लेख मौजूद हैं । यह संस्करण एक संदर्भ पुस्तिका के रूप में भी उपयोगी है ।
श्री जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस संदेश को याद किया जिसमें उन्होंने संविधान को देश का सबसे बड़ा धार्मिक लेख बताया है । उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाने का विचार भी प्रधानमंत्री का दिया हुआ है । श्री जावड़ेकर ने संविधान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह एक अप्रतिम दस्तावेज है , जिसमें सभी नागरिकों के समान अधिकारों तथा समाज के सभी वर्गों को समान न्याय की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है ।
