बिहार चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई सरकार का गठन हो चुका है . नए जनादेश के बाद गठित 17 वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से आरंभ होगा . जहां सत्तापक्ष और विपक्ष एक साथ आमने – सामने होंगे . 5 दिनों तक यानी 27 नवंबर तक ये सत्र चलेगा . कोविद -19 के संक्रमण के बीच आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय सत्र में सामाजिक दूरी को लेकर जहां कई नयापन देखने को मिलेंगे .
इस दौरान नव निर्विचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समेत महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न किए जाएंगे . वहीं पहली बार चुनकर आए , दूसरी बार चुनकर आए और एक या इससे अधिक अंतराल के बाल चुनकर आए सदस्यों के अलग अलग स्तरों के उत्साह का भी सत्र गवाह बनेगा . साथ ही सत्र को लेकर सुरक्षा की चाक – चौबंद व्यवस्था हुई है .
जानकारी के मुताबिक , सबसे पहले डिप्टी सीएम का शपथ होगा . डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद , फिर रेणु देवी का शपथ होगा . उसके बाद नीतीश सरकार में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी . सोशल डिस्टेंस के मद्देनजर नवनिर्वाचित सदस्य बारी – बारी से शपथ ग्रहण करेंगे . तय कार्यक्रम के मुताबिक 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे .
