किसी जमाने में अपने शायरी के (शायरी चोरी करने का भी आरोप लगा)लिए जाने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा आजकल अपने बयानों की बजह से सुर्खियों में रहते हैं एक बार फिर अपने जुबान से जहर उगला है उन्होंने तालिबान की बर्बरता को सही ठहराते हुए कहा कि तालिबानियों को अफगानी कहा जाए उन्होंने वो यही पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि यहां के हालात देखकर ‘यूपी से भागने जाने को जी चाहता है.’
मुनव्वर राणा ने तालिबान का बचाव करते हुए कहा, हिन्दुस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा, इमरान खान अफगानिस्तान इसलिए डोरे डाल रहा है क्योंकि उसे मालूम है कि अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का दोस्त है. मुनव्वर राणा ने कहा, ‘आप तालिबानी क्यों कह रहे हैं, उन्हें अफगानी कहिये वहां एक नई हुकूमत वहां बनने जा रही है.’
राणा ने कहा।”अगर आप इतिहास पर नज़र डालें तो अफ़गानों ने कभी भारत का बुरा नहीं किया। भारत को तालिबान से डरना नहीं चाहिए। उस देश में बहुत कुछ नहीं हो रहा था, लेकिन एक भी ऐसी घटना नहीं हुई जिसमें किसी भारत को किसी अफगानी तालिबानी ने नुकसान पहुंचाया हो। रिपोर्ट किया गया था,”
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. तालिबान के राज में अपने भविष्य को लेकर आशंकित अफगानी नागरिक जल्द से जल्द यहां से निकलना चाह रहे हैं. राजधानी काबुल स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना कई भयावह और दिल को दहलाने वाली तस्वीर और वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर बेतहाशा भागते नजर आ रहे हैं.
