न्यूजीलैंड ने भारतीय दौरे पर अपने टीम की व्यस्तता को देखते हुए हर मैच में कप्तान बदलने का फैसला किया है।इस तरह कल के मैच में टीम साउदी ने टीम का कमान संभाली थी , आने वाले मैच में बोल्ट या अन्य को यह दायित्व सौंपा जा सकता है और आखिरी मैच में किसी दूसरे को , न्यूजीलैंड ने यह फैसला टी 20 विश्व कप के भारत दौरे में टी 20 मैच के साथ टेस्ट की सीरीज को देखते हुए फैसला लिया है जिससे खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक दोनों रुप से आराम दिया जा सके।
इससे पहले कल राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने कीवियों को 5 विकेट से करारी मात दी ।कल टास जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया ,इस फैसले को भुनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में डेरिल को बोल्ड मारकर सही साबित किया हालांकि गुप्टिल के 70 और चैपमैन के 63 के बदौलत कीवियों ने बीस ओवर में 164/6 बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा 48 और सूर्य कुमार यादव के 62 रन की धमाकेदार पारी के बदौलत 5 विकेट से जीत हासिल किया।इस मैच में सूर्य कुमार यादव मैंन आफ दा मैच बने।
