अगर आपको बैंक में कोई जरुरी काम है तो आप फटाफट निपटा लीजिए । RBI. के बैंक छुट्टी के गाइडलाइंस के मुताबिक , सितंबर महीने में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें अगले 5 दिन लगातार बैंक की छुट्टियां हैं. ऐसे में आप अगर अपने काम को सही समय पर नहीं करते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है।इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा। हालांकि आनलाइन बैंकिंग सुविधाएं सुचारू रूप से जारी रहेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक के तरफ से जारी इस महीने में बैंक छुट्टी के अनुसार,’सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. हालांकि देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती हैं. इनमें से कुछ राज्य विशेष छुट्टियो के अवसर पर भी बैंक बंदी होती हैं.। ऐसे मौके पर जहां बैंक कर्मचारियों को छुट्टी से राहत मिलेगी तो दूसरी तरफ जिनको बैंक से जुड़े काम है उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इस बार 8 सितंबर से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
किस दिन रहेगी छुट्टी देखें लिस्ट
5 सितंबर – रविवार,8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)असम,9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक) सिक्किम,10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार,20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक),21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम),25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार,26 सितंबर- रविवार। ।
