पीएम मोदी के 5 नवम्बर के बाबा केदारनाथ के दौरे के दौरान पूजा-अर्चना के कार्यक्रम का 12 ज्योतिर्लिंग में ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। इसकी तैयारी भाजपा संगठन द्वारा की जा रही है। शनिवार को बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष और प्रभारियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने भावी कार्यक्रम को लेकर यह जानकारी दी और इसको लेकर विस्तृत चर्चा की और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बता दें कि पीएम मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। जहां वे केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि का लोकार्पण करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साल 2013 की आपदा के बाद समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। यह पूरा कार्य पीएम मोदी के निर्देशन में हुआ और वे बराबर इस परियोजना की समीक्षा और काम की प्रगति की जानकारी लेते रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे।
पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और आस्थापथ पर सरस्वती पुश्ता दीवार, मंदाकिनी पुश्ता दीवार, तीरथ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर गरूड़ चट्टी पुल समेत बुनियादी ढांचे की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं पर 130 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। प्रधानमंत्री संगम घाट के पुनरुद्धार, प्राथमिक सहायता और पर्यटन सुविधा केंद्र, अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय, दो अतिथि गृहों समेत 180 करोड़ रुपए से अधिक के कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
