पंजाब सीएम के मीडिया सलाहकार ने इस बात से इनकार किया है कि कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम से मुलाकात के लिए समय मांगा है।
उन्होंने इस बात पर जानकारी देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अगर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं तो सीएम पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू से मिलेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह में लगातार तकरार बना हुआ है हालांकि मुख्यमंत्री के अलावा उनके समर्थक विधायकों ने पार्टी आलाकमान के फैसले को सर माथे लगाते हुए आज नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक में शामिल हुए लेकिन अब तब मुख्यमंत्री की तरफ से ना तो कोई प्रतिक्रिया आई है और ना ही मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनने की बधाई दी है।
मीडिया के सूत्रों से खबर आ रही है कि अमरिंदर सिंह जल्दी ही कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं ।
