
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में कैपिटल भवन में अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद सत्ता के व्यवस्थित हस्तांतरण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है । ट्रंप के समर्थकों के उत्पात की दुनियाभर के नेताओं ने निंदा की थी|

ट्वीटर पर अपने वीडियो संदेश में ट्रंप ने दंगाईयों के जघन्य हमले की कड़ी निंदा की । इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्री ट्रंप को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले ही राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग की थी । ट्रंप बीस जनवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं । ट्रंप ने कहा कि उनका पूरा ध्यान अब सत्ता के सुगम व्यवस्थित और बाधारहित हस्तांतरण सुनिश्चित करने पर है । ,
