एक तरफ दिल्ली में जहां कैन्द्र सरकार के किसान कानून के खिलाफ लगातार किसान संगठनों का प्रदर्शन जारी है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में कड़े इंतजाम किए गए हैं जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है पुलिस प्रशासन हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है, पुलिस ने लोगों के लिए गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसमें इस बार बिना टिकट और पास के गणतंत्र दिवस समारोह में प्रवेश प्रतिबंध कर दिया गया है और इसके साथ ही दिल्ली बार्डर पर भी पास दिखाना अनिवार्य है और वही परिचय पत्र दिखाना होगा जिसको दिखाकर टिकट लिया है।
दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एसपी सिद्धार्थ जैन ने मीडिया को बताया है कि हमारे खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि इस बार खलिस्तान ओर अलकायदा जैसे संगठनो ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर सकते हैं और हम इसको लेकर पूरी तरह तैयार है ।
