कोरोनावायरस के खतरे के बीच जहां सरकार वेक्सीन को लेकर तैयारी कर रही है और 16 जनवरी को कोरोनावायरस के खिलाफ देशव्यापी वैक्सीन को शुरू करने का निर्णय लिया है तो उसी बीच कोरोनावायरस का नया स्ट्रैन पनप रहा है ताजा मामला जम्मू कश्मीर का है जहां पर दो केस पाए गए हैं।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू – कश्मीर में कोविड -19 संक्रमण मामलों में कमी आने के बाद आज कश्मीर डिविजन में ब्रिटेन में पनपे नए वायरस से दो व्यक्तियों के संक्रमित होने का पता चला है । जे एल एन एम अस्पताल में कोविड -19 के नोडल अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के दो पुरूष रोगियों में कोविड -19 के इस नए स्वरूप से प्रभावित होने का पता चला है । सम्बंधित रोगी श्रीनगर शहर के हबक और सौरा के रहने वाले हैं । यह दोनों ही रोगी सैलानी है । उन्हें जे एल एन एम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
