देश के कई राज्यों में हर दिन ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिल्ली समेत आठ राज्यों का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है। इनमें दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश शामिल हैं। वहीं दिल्ली का कोटा बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
केंद्र के फैसले के बाद बढ़ाया गया अब तक कोटा
दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन किया गया है।
महाराष्ट्र का मौजूदा ऑक्सीजन कोटा 1,646 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 1,661 मीट्रिक टन कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश का ऑक्सीजन कोटा 445 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 543 मीट्रिक टन किया गया है।
हरियाणा का 156 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 162 मीट्रिक टन
उत्तराखंड का कोटा 83 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 103 मीट्रिक टन
उत्तर प्रदेश का कोटा 751 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 753 मीट्रिक टन
आंध्र प्रदेश का कोटा 360 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 440 मीट्रिक टन
पंजाब का कोटा 126 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 136 मीट्रिक टन कर दिया गया है
देश में ऑक्सीजन के कई नए प्लांट्स भी लगा रही सरकार
इसके अलावा केंद्र सरकार देश में ऑक्सीजन के कई नए प्लांट्स भी लगा रही है। वहीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन लोड करने हेतु ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ से बोकारो भेजा जा रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मध्यप्रदेश से ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए वहां भी यह ट्रेन चलाई जाएगी। कुछ ही दिनों में ऐसी और ट्रेनों का संचालन शुरू किया जायेगा।
(इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)
