राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति और मतदान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ कल पश्चिम बंगाल की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने और पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कल तीन दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचेगी । चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार भी उनके साथ कोलकाता पहुंच रहे हैं । वे राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अरिज़ आफताब के साथ बैठक करेंगे । अगले दिन आयोग की पीठ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और चुनाव संबंधी नियामक एजेंसियों के साथ बैठक करेगी । वे अगले दो दिनों में मुख्य सचिव , गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित मंडलायुक्तों , जिला अधिकारियों , और जिले के पुलिस अधीक्षकों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे ।
