कल केन्द्र सरकार ने बडा फैसला किया था कि करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोला जाएगा । जिसके लिए 16 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आज से इस कॉरिडोर का संचालन किया जायेगा। कॉरिडोर से श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन के लिए आगामी 18 नवंबर को पहला जत्था रवाना होगा। 19 नवंबर को प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व से पहले कॉरिडोर खुलने के फैसले से श्रद्धालुओं में खुशी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी 18 नवंबर को राज्य कैबिनेट के साथ करतारपुर कॉरिडोर से होते हुए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाएंगे।
https://prakashpurb550.mha.gov.in/kpr/ (रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें)
शुक्रवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के लिए श्रद्धालु पूरे कोरोना नियमों का पालन करते हुए दर्शन के लिए जा सकेंगे। पहले जत्थे में कुल 250 श्रद्धालु जाएंगे और सभी यात्रियों के लिए टीकाकरण और निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट जरूरी है।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरुदासपुर में मौजूद सिखों के पवित्र पूजनीय स्थल डेरा बाबा नानक से जोड़ता है। करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का सिखों के लिए इसलिए भी महत्व है क्योंकि इसी गुरुद्वारे में उनके गुरु नानक देव ने जीवन के आखिरी बरस बिताए थे और देह त्यागी थी। कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च 2020 में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए यात्रा को बंद कर दिया गया था।
