केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के शिवमोगा जिले में भद्रावती में आरएएफ की 97 वीं बटालियन की आधारशिला रखी । इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी , कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा , उप मुख्यमंत्री गोविंद करजोल , डॉ सीएन अश्वथ नारायण , कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई , सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एपी माहेश्वरी सहित केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह बटालियन पूरे दक्षिण भारत में और गोवा तक के क्षेत्र के अंदर शांति स्थापना के लिए हमेशा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी । श्री अमित शाह ने बताया कि लगभग 230 करोड़ की लागत से होने वाले इस निर्माण के लिए कर्नाटक सरकार ने लगभग 50 एकड़ भूमि दी है । यहां पर प्रशासनिक भवन , कर्मियों के निवास केंद्र , अस्पताल , केंद्रीय स्कूल के साथ – साथ खेलकूद के स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा । शाह ने कहा कि आज 97 वीं बटालियन के इस शिलान्यास के साथ ही आरएएफ के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है ।

अमित शाह ने कहा कि रैपिड एक्शन फोर्स सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और दंगों की स्थिति को संभालने के लिए सीआरपीएफ की एक विशेष फोर्स है । आरएएफ एक तटस्थ पेशेवर बल है जो शून्य प्रतिक्रिया समय में संकट स्थल पर पहुंचता है । आरएएफ समाज के कमजोर वर्गों के लिए तुरंत प्रतिक्रिया देता है और पीड़ितों को ‘ आदर्श पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा करने का आदर्श प्रस्तुत करता है ।
