केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर खालिद मोइन और ओखला, नई दिल्ली स्थित व्योम आर्किटेक्ट के दो अन्य आबिद खान और प्रखर पवार को एक लाख रुपये की रिश्वत में गिरफ्तार किया है। उक्त प्राध्यापक द्वारा विभिन्न निजी बिल्डरों, वास्तुकारों, बिचौलियों आदि के प्रतिनिधियों के साथ साजिश कर परियोजनाओं के लिए संरचनात्मक स्थिरता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
सीबीआई ने जाल बिछाकर प्रोफेसर व दो अन्य को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते व देते हुए पकड़ लिया। आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली की नामित अदालत में पेश किया जाएगा।
