महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा में 27 सितंबर 2022 को भगत सिंह की 115वीं जयंती की पूर्व संध्या पर छात्र समूहों द्वारा विशाल मशाल मार्च और सभा का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं के अंदर भगत सिंह के आजादी के सही मायने को जीवंत करना था।
विश्वविद्यालय के सावित्री बाई फुले छात्रावास से मशाल मार्च की शुरुआत की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने इंक़लाब ज़िंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, पूँजीवाद हो बर्बाद, लड़ो पढ़ाई करने को, पढ़ो समाज बदलने को आदि नारे लगाते हुए मार्च मुख्य द्वार की तरफ जाने के क्रम में अचानक से तेज बारिश शुरू हो गयी। बारिश के कारण मशाल बुझ गयी, हाथ में लिए पोस्टर गल गए, सभी लोग भीग गए लेकिन भगत सिंह के वारिसों के हौसले नहीं डिगे।
इस दौरान मशाल मार्च और सभा में 60-70 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभा का समापन दरिंदगी की शिकार उत्तराखंड की अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।
