इस साल अप्रैल महीने में भारत का कुल कोयला उत्पादन 661.54 लाख टन रहा। जबकि कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों ने 534.7 लाख टन कोयले का उत्पादन किया, सिंगरेनी कोलरीज कंपनी लिमिटेड द्वारा उत्पादन 53.23 लाख टन और कैप्टिव खानों से उत्पादन पिछले महीने के दौरान 73.61 लाख टन तक पहुंच गया।
कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, महीने के दौरान कोयला क्षेत्र का कुल उठाव 708.68 लाख टन रहा। बिजली क्षेत्र का उठाव अप्रैल में 617.2 लाख टन के आंकड़े को छू गया। वहीं, अकेले कोल इंडिया से बिजली क्षेत्र में उठाव 497.39 लाख टन रहा।
कोल इंडिया ने इस साल अप्रैल के दौरान 6.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए सबसे अधिक 534.7 लाख टन उत्पादन हासिल किया है।
