भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिन्दुत्व की तुलना कट्टर जिहादी गुटों से करने के लिए उनकी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इससे न केवल हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि भारत की आत्मा को भी गहरी चोट लगी है। उन्होंने कांग्रेस पर नफरत की राजनीति करने और धर्म के आधार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया। श्री भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणियां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के इशारे पर की गई हैं और दोनों नेताओं को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
