पंजाब में राजनीतिक उठा-पटक के बीच फिर आज एक बार नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनकी शीर्ष नेतृत्व से पहली मुलाकात होगी । नवजोत सिंह सिद्धू ख पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी.उन्होने कहा था कि “श्री नवजोत सिंह सिद्धू, अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस मुझसे और श्री वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे। पंजाब परदेश कांग्रेस कमेटी से संबंधित कुछ संगठनात्मक मामलों पर चर्चा के लिए 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे वेणुगोपाल जी के कार्यालय में।”
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था , हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है , ऐसे मौके पर आज इस विषय पर हाईकमान के सामने अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।
अहम मौके से पहले मुलाकात
पंजाब विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने का समय बाकी है इस बीच जब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मींटिंग में दो दिनों का ही वक्त बाकी है.ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का हाईकमान के साथ मुलाकात आगामी विधानसभा को लेकर रणनीति पर चर्चा होने की खबर है । मीडिया की खबरों में यह कहा जा रहा है कि CWC मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव चर्चा का मुद्दा रहेंगे.
