पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड प्रदान दिए गए। कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की और उनके विचारों को जाना। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये हम अक्सर कहते-सुनते आए हैं कि भारत की आत्मा गांव में बसती है, लेकिन आजादी के दशकों-दशक बीत गए, भारत के गांवों के बहुत बड़े सामर्थ्य को जकड़ कर रखा गया।
जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को संपत्ति का अधिकार प्रदान करना है। इस योजना से लोग लोन और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए सक्षम बन सकेंगे। इससे ग्रामीण नियोजन और संपत्ति कर के निर्धारण के लिए भूमि अभिलेखों का निर्माण भी होगा।
सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जा रहा पैसा
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 6-7 वर्षों के हमारी सरकार के प्रयासों को देखें, योजनाओं को देखें, तो हमने प्रयास किया है कि गरीब को किसी तीसरे व्यक्ति के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़े। आज खेती की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधे किसानों के बैंक खातों में पैसा भेजा जा रहा है।
ग्रामीणों की बनेगी ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि देश के गांवों को, गांवों की प्रॉपर्टी को, जमीन और घर से जुड़े रिकॉर्ड्स को अनिश्चितता और अविश्वास से निकालना बहुत जरूरी है, इसलिए पीएम स्वामित्व योजना, गांव के हमारे भाइयों और बहनों की बहुत बड़ी ताकत बनने जा रही है। गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे। उल्टा, गांव की जमीन और गांव के घरों को लेकर विवाद, लड़ाई-झगड़े, अवैध कब्जों में गांव के लोगों की ऊर्जा, समय और पैसा और बर्बाद होता था।
लाभार्थियों से की बातचीत
इस दौरान पीएम मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इसमें एक लाभार्थी से बातचीत में पीएम ने पूछा क्या आपको इस स्कीम का लाभ मिला है। लाभार्थी ने बताया कि इस स्कीम से उन्हें लोन लेने की सुविधा मिली, उनके जीवन में बड़ा बदलाव सामने आया। इस पर पीएम ने कहा कि हम तकनीक का उपयोग लोगों की भलाई में लगाना चाहते हैं, ताकि मुसीबतें कम हो सकें। लोगों को मलिकाना हक दिलाने के लिए ये प्रयास किया गया, ड्रोन की मदद से जमीन की पैमाइश की गई है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी से बातचीत के दौरान एक दूसरे लाभार्थी ने कहा कि इस सर्वे को पहले गांव वाले समझ नहीं पाए। मगर बाद में सबको इसकी उपयोगिता का पता चल सका। लाभार्थी ने कहा कि मलिकाना हक मिलने के बाद वह व्यापार करना चाहेंगे।
सिर्फ राज्य का नहीं, देश का भी होगा भला
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना से राज्य का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का भी भला होने वाला है। पीएम ने कहा कि इस योजना से जमीनी विवाद के मामले कम हो जाएंगे, जिससे अदालतों का भी भार कम होगा। साथ ही साथ इस योजना से बैंकों से लोगों को लोन मिलना आसान हो जाएगा।
मध्य प्रदेश है देश का गौरव
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को देश का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि लोगों के हित कोई योजना बनने के बाद मध्यप्रदेश में सबसे बेहतरीन तरीके से क्रियांवित किया जाता है। इसमें मेरे साथियों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। अब यह योजना अब पूरे देश में लागू होगी।
