पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय और प्रदेश नगर विकास विभाग द्वारा ‘न्यू अरबन इंडिया’ थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का भी हस्तांतरण किया। इसके अलावा उन्होंने आवास योजना के लाभार्थियों से भी बात की। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मौजूद रहे।
सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर बच्चों को खूब पढ़ाना
पीएम मोदी ने आगरा की लाभार्थी विमलेश को पीएमएवाई-यू घर की चाबियां डिजिटल रूप से सौंप डिजिटल माध्यम से संवाद किया। इस दौरान पीएम ने उनके काम-काज के साथ घर परिवार के लोगों के बारे में भी जानकारी ली। पीएम मोदी ने विमलेश से कहा कि आप अब नया घर मिलने पर अपने काम को बढ़ाएं और बच्चों को खूब पढ़ाएं। विमलेश ने पीएम को बताया कि वह माला जपने वाला थैला बनाती है। मन कामेश्वर व रावली मंदिर के बाहर इनकी बिक्री की जाती है। बाजार से कपड़ा लेकर आती है, घर लाकर उसे रंगती है। इसके बाद उसकी बिक्री की जाती है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी मदद से उसका पक्का घर बन गया है। अब वह अपने घर में सभी त्योहार मनाएंगी।
1 करोड़ 13 लाख से अधिक घरों के निर्माण को मिली मंजूरी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं। लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है। आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की जा रही है। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है।
रेरा कानून ने की काफी मदद
पीएम मोदी ने कहा कि शहरी मिडिल क्लास की परेशानियों और चुनौतियों को भी दूर करने का हमारी सरकार ने बहुत गंभीर प्रयास किया है। रेरा कानून ऐसा एक बड़ा कदम रहा है। इस कानून ने पूरे हाउसिंग सेक्टर को अविश्वास और धोखाधड़ी से बाहर निकालने में बहुत बड़ी मदद की है। इसके अलावा LED स्ट्रीट लाइट लगने से शहरी निकायों के भी हर साल करीब 1 हजार करोड़ रुपए बच रहे हैं। अब ये राशि विकास के दूसरे कार्यों में उपयोग में लाई जा रही है। LED ने शहर में रहने वाले लोगों का बिजली बिल भी बहुत कम किया है।
बीते कई वर्षों में टेक्नोलॉजी में आया परिवर्तन
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पिछले 6-7 वर्षों में शहरी क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन टेक्नोलॉजी से आया है। देश के 70 से ज्यादा शहरों में आज जो इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चल रहे हैं, उसका आधार टेक्नोलॉजी ही है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के माध्यम से 25 लाख से ज्यादा साथियों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है। इसमें भी यूपी के 7 लाख से ज्यादा साथियों ने स्वनिधि योजना का लाभ लिया है।
यूपी में 82 किमी मेट्रो रेल नेटवर्क
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यूपी में अब 82 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क है, जिसमें से 67 किलोमीटर योगी सरकार के दौरान चालू हुआ है। हवाई संपर्क में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है। 2014 में यूपी में केवल 4 हवाई अड्डे थे, जिनमें से केवल 2 चालू थे, अब राज्य में 8 परिचालन हवाई अड्डे हैं। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत घरों की मांग कई गुना बढ़ गई है। अब लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में दिल्ली और मुंबई की तुलना में इस योजना के तहत अधिक ऋण आवेदक हैं।
