पंजाब कांग्रेस में चालू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है आज सुबह ही नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने अपने दायित्व से इस्तीफा दे दिया है । इसी हंगामे के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज (शुक्रवार) कहा कि अगर हाईकमान उन्हें फैसला नहीं लेने दिया गया तो वह किसी को भी नहीं बख्शेंगे.(ईंट से ईंट बजा देंगे)सिद्धू ने आज व्यापारी संघ के साथ बैठक की।
अपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि , “मैंने आलाकमान से कहा है कि अगर आप मुझे फैसले नहीं लेने देंगे तो मैं किसी को नहीं बख्शूंगा..मैं दिखावा नहीं करना चाहता। फैसले हैं उद्योग के बिना कोई राज्य विकसित नहीं हो सकता। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शुरू होना चाहिए। पंजाब के लोग निराशा में हैं। अगर मुझे अपनी जान की बाजी लगानी पड़ी, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।”
पंजाब के एआईसीसी प्रभारी हरीश रावत ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी की पंजाब इकाई के नेता को इस तरह से कार्य करना चाहिए ताकि उनकी गलत व्याख्या न हो, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है।
मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए, हरीश रावत ने कहा, “मैं कल सोनिया जी और राहुल जी से मिलकर उन्हें सभी मामलों से अवगत कराऊंगा। पंजाब के नेताओं को समयनुसार कार्य करना चाहिए ताकि उनके कार्यों और बयानों की गलत व्याख्या न हो। यह पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा, खासकर पंजाब में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसमें पार्टी को नुक्सान हो सकता है।”
