भारतीय सेना के अस्पताल की तर्ज पर अब दिल्ली पुलिस के पास भी अपना अस्पताल होगा। यहां दिल्ली पुलिस के जवान और उनके परिवार के सदस्य अपना उपचार करवा सकेंगे। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने रोहिणी स्थित कोविड केयर सेंटर को छोटे अस्पताल में तब्दील करने की पहल कर दी है। इसके लिए कुछ अधिकारियों को पूरी योजना तैयार करने के लिए कहा गया है।
जवानों को बेड के लिए करनी पड़ी मशक्कत
जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दिल्ली पुलिस के करीब पांच हजार जवान संक्रमित हुए थे। ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में बेड के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस कमिश्नर ने सभी यूनिट के डीसीपी को निर्देश दिए थे कि वह बेड दिलाने में पुलिसकर्मियों की मदद करें, लेकिन इसके बावजूद इसके हालात खराब थे।
पुलिस जवानों के लिए खोले गए दो कोविड केयर सेंटर
ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने रोहिणी और शाहदरा में दो कोविड केयर सेंटर खोले थे। यहां पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को कोरोना होने पर उपचार दिया गया। ऐसे में पुलिस कमिश्नर ने भी महसूस किया कि पुलिस के पास अपना एक अस्पताल होना चाहिए। इस वजह से उन्होंने रोहिणी स्थित कोविड केयर सेंटर को अस्पताल में तब्दील करने की पहल की है। इसके लिए कुछ अधिकारियों को पूरी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पर आगे तेजी से काम किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस महासंघ ने निर्णय की सराहना की
वहीं दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण ने पहले भी पुलिस के लिए अस्पताल खोले जाने की मांग रखी थी। वेदभूषण ने पुलिस कमिश्नर द्वारा लिए गए इस निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इससे हजारों पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को लाभ मिलेगा। इमरजेंसी के समय में उन्हें अपने व परिजनों के उपचार के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा। वह सीधे दिल्ली पुलिस के अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकेंगे।
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)
