प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत स्वदेश में निर्मित दो कोविड -19 टीकों से समूची मानवता की रक्षा करने को तैयार है । उन्होंने कहा कि भारत में निर्मित उत्पादों और उपायों से पूरे विश्व को फायदा होगा ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने कोविड -19 महामारी से निपटने में बड़ा योगदान दिया । उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स कोष में उनके योगदान से देश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में मदद मिली । प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में भ्रष्टाचार से निपटने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है और कई लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे अंतरित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनिया के लिए एक मिसाल बन गया है । मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में भी भारत में कई नई स्टार्टअप कंपनियों की शुरूआत हुई ।
प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आज जब हम आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रयास कर रहे हैं तो प्रवासी भारतीय , ब्रांड इंडिया को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि जब प्रवासी भारतीय डे में बने उत्पादों का प्रयोग करेंगे तो दुनियाभर के लोगों का मेड इन इंडिया उत्पादों पर भरोसा कायम होगा ।
