अमेरिका चुनाव के बाद बवाल ट्रंप समर्थकों-पुलिस के बीच हिंसक झड़प,
अमेरिका में भले ही राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो गए , मगर खुद को सुपर पावर कहने वाले अमेरिकी में सत्ता की चाभी पाने के लिए खींचतान जारी है।चुनावी नतीजों पर अमेरिका में ऐसा बवाल मचा है कि बुधवार की रात ( भारतीय समयानुसार ) हिंसक झड़प में तब्दील हो गया ।

चुनावी नतीजों को प्रमाणित करने के लिए बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई , जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन ( प्रवेश एवं निकास बंद ) कर दिया गया । बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली भी लगी है , जिससे उसकी मौत हो गई । इधर जो बाइडेन ने कैपिटोल बिल्डिंग पर हुए हंगामे को राजद्रोह करार दिया है ।डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से अपील की है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे . ट्रंप ने कहा कि ‘ प्रदर्शन में हिंसा नहीं होनी चाहिए . याद रखें , हम कानून और व्यवस्था की पार्टी हैं . ‘ हालांकि ट्रंप के समर्थकों ने वोटों की गिनती को रोकने के लिए कैपिटल भवन में घुसने की कोशिश की , जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए फायरिंग शुरू दी . इस फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई है .।
प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई . हालात बेकाबू होने पर नेशनल गार्ड को कैपिटल के लिए रवाना कर दिया गया है . रिपोर्ट के मुताबिक , कैपिटल बिल्डिंग में एक अग्निशमन यंत्र फट गया . साथ ही एक महिला को गोली भी लगी है . फिलहाल महिला की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है है .
