देश मे कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सरकार ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दे रही है। इस बीच कोरोना के खिलाफ इस जंग में यूपी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी 14 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर सबसे अधिक टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य में 10 करोड़ 18 लाख से अधिक नागरिकों को पहली डोज, जबकि 3 करोड़, 82 लाख से अधिक नागरिकों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांवों में टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को गांवों में अलग-अलग पालियों में वैक्सीनेशन के कार्यों को तेज करने के लिए कहा गया है, ताकि प्रदेश के लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन दी जा सके। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
यूपी में पहली डोज 10 करोड़ 19 लाख और दूसरी डोज 3.83 करोड़ दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में अब तक 14 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। जीवन और जीविका को सुरक्षित करती यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है।’
उत्तर प्रदेश में अब तक 14 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। जीवन और जीविका को सुरक्षित करती यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम का प्रतिफल है। आप भी अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’…
48 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के 48 जिलों में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि 15 जिलों में एक-एक मरीज ही बचे हैं। बीते 24 घंटों में हुई 1,58,411 सैम्पल की जांच में कुल 12 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में तीन मरीजों ने कोरोना को मात दी है। यूपी में कुल 75 जिले हैं।
ऐसा है टीकाकरण का आंकड़ा
देश में टीकाकरण के मामले में यूपी (14 करोड़ से अधिक), महाराष्ट्र (10.26 करोड़ से अधिक) पश्चिम बंगाल (8.42 करोड़ से अधिक), गुजरात (7.43 करोड़ से अधिक) और बिहार (7.18 करोड़ से अधिक) अग्रणी राज्य हैं। इसके अलावा लद्दाख में (3.69 लाख), लक्षदीप में (1.02 लाख) और पुड्डुचेरी में (11.64 लाख) से अधिक नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।
