जैसा कि हम सब जानते कि श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी 27 फरवरी तक चल रहा है इस अभियान के तहत भारत के सभी राज्यों में निधि समर्पण कराया जा रहा है जिसका उद्देश भारत के सभी राज्यों में अधिक से अधिक संपर्क तथा निधि समर्पण कराना है और एक भव्य मंदिर निर्माण करना है ,इस लिए देश में जगह जगह से लोगों से मिलकर उनसे राममंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि को इकट्ठा किया जा रहा है।
आज श्री राम जन्म भूमि निर्माण समिति द्वारा बांसी नगर में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा निधि समर्पण कार्यक्रम के तहत मंत्री जी द्वारा 550000 रुपए का दान दिया गया।मंत्री जी के अतिरिक्त कई सारे राम भक्त इस कार्यक्रम में अपना समर्पण किए। कार्यक्रम में उपस्थित सिद्धार्थनगर विभाग के विभाग उपचार सुरजीत जी, विभाग कार्यवाह शिवमूर्ति जी, जिला कार्यवाह मोहित कुंवर श्रीवास्तव जी, नगर प्रचारक बलजीत जी, महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख ऋषभ जी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संघ जिला बांसी का कल का कुल कलेक्शन 11 लाख 18 हजार 350 रुपए रहा
