बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग के एक दिन बाद केन्द्र सरकार ने बुधवार की शाम को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करे। सोमवार को बिहार विधानसभा में सभी दलों के नेताओं ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग की थी।
केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच कराने की बिहार सरकार की मांग को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट से कहा गया था, भारत सरकार ने सैद्धांतिक तौर पर बिहार सरकार की तरफ से सीबीआई जांच के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। इस बारे में नोटिफिकेशन आज दिन के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा।
सीएम नीतीश कुमार ने मामले की सीबीआई जांच की राज्य सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। सीएम ने आशा व्यक्त किया है की अब बेहतर जांच हो सकेगी और न्याय मिलेगा।
सुशांत के पिता ने यह आरोप लगाया है कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों को पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 के मई में वह उनके बेटे की दोस्त बनी ताकि रिया खुद अपने करियर को आगे बढ़ा सके। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में मृत पाये गये थे। इसके बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने 29 जुलाई को शीर्ष अदालत में दायर याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपों को लेकर पटना में 24 जुलाई को दर्ज कराई गई एफआईआर मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया था ।
