देश के जाने माने न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज के युवा पत्रकार मनीष की हत्या कर दी गई है. यह घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की है जहां के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथूआहां निवासी पत्रकार मनीष जो सुदर्शन न्यूज में कार्यकर्त थे,उनका शव हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार गद्दी टोला चंवर से बरामद किया गया है.मनीष पिछले कई दिनों से घर से लापता थे. पत्रकार मनीष की हत्या की खबर सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में मोहम्मद आलम व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी मिली है कि मनीष की गला रेतकर हत्या की गई है. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. मनीष अपने दो साथियों के साथ मठलोहियार में रात 8:42 तक देखे गए थे. इसके बाद मनीष गायब हो गए. गायब होने के 3 दिन बाद मनीष का शव बरामद हुआ है. मनीष के पिता ने मोहम्मद आलम समेत करीब एक दर्जन लोगों को नामजद किया है. मनीष की हत्या की खबर सुन लोग आक्रोशित हैं टी वहीं हरसिद्धि व पहाड़पुर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.
तीन दिनों से लापता पत्रकार मनीष कुमार सिंह का शव बरामद होने से परिजनों समेत ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इसकी पुष्टि करते हुए अरेराज डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है. मामले की जांच का उचित कार्रवाई की जाएगी.
सोर्स सुदर्शन न्यूज़
