मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के आम जन मानस से राशि को इकट्ठा करने के आज आज सिद्धार्थनगर के बासी में जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया,यह समर्पण निधि कार्यालय बासी में सरस्वती शिशु मंदिर पुरैना में की गई इस दौरान इस कार्यक्रम में संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।

भगवान श्री राम के विशाल मंदिर निर्माण के लिए आज सिद्धार्थनगर के बासी में क़रीब दोपहर में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण जिला कार्यालय का उद्घाटन बांसी नगर मे पुरैना के सरस्वती शिशु मंदिर पर की गई । इस दौरान गोरखपुर से आए प्रांत अभियान प्रमुख पूर्णेन्दु के देखरेख मे चलने वाले इस कार्यक्रम में संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस कार्यक्रम को कैसे समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच कर उनसे मंदिर निर्माण में उनके उपलब्धता के आधार पर समर्पण राशि को इकट्ठा करना है इसपर कैसे कार्य होगा इन विषयों पर चर्चा की गई । खंडवार जिम्मेदारियों के लिए तय किए गए नामों के साथ सभी को लक्ष्य के तरफ अग्रसर करने के लिए कहा गया।इसके साथ अन्य सहयोगी संगठनों के साथ बनाए गए टोली मे 14 टोलियों को 15 से 30 जनवरी तक पहले चरण के लिए जिम्मेदारियां दी गई । पुडेन्द्र ने कहा कि 490 वर्षों तक चलने वाले संघर्ष का परिणाम हम सबके सामने है।विश्व के आज तक के इतिहास मे कोई भी आंदोलन एक लक्ष्य को लेकर इतने समय तक नहीं चला।
इस कार्यक्रम के दौरान वहां पर संघ और इससे जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधिय और पदाधिकारी समेत अन्य कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे ,इस दौरान वहां ऋषभ त्रिपाठी (महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख) विक्रम सिंह,राजकुमार अग्रहरि , अमरेंद्र सिंह , राकेश दूबे , राम अशीष पाठक , परमात्मा पांडेय , सभाजीत जी शिवमूर्ति जी के साथ जिले के प्रत्येक क्षेत्रों से अनुषांगिक संगठन के लोग उपस्थित रहे ।
