सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए । इस समझौता ज्ञापन के तहत आईआईटी रुड़की में राजमार्ग अवसंरचना विकास के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास तथा पठन – पाठन एवं प्रशिक्षण पर केन्द्रित एक प्रोफेसर चेयर जारी रखने पर सहमति हुई । इस समझौता ज्ञापन पर मंत्रालय के सड़क विकास महानिदेशक और विशेष सचिव इन्द्रेश कुमार पांडेय और आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं उप – निदेशक प्रोफेसर मनोरंजन परीदा ने हस्ताक्षर किए । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव गिरिधर अरमाने ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
मंत्रालय में सड़क विकास महानिदेशक एवं विशेष सचिव इन्द्रेश कुमार पांडेय ने कहा कि समझौता ज्ञापन के जरिए इस भागीदारी को औपचारिक बनाने का फैसला मंत्रालय और आईआईटी रुड़की समुदाय दोनों के दीर्घकालिक रिश्ते के लिए उपलब्धि है । इसे दोनों के बीच विस्तृत मूल्यांकन और मूलभूत क्षमताओं की पहचान तथा पूर्ण तालमेल के बाद अंतिम रूप दिया गया है । यह सहभागिता केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उस पहल के तहत बनी है जिसके अनुसार सड़कों / पुलों / सुरंग परियोजनाओं के निर्माण पर आने वाली लागत और समय को कम करने के लिए स्वदेशी और आधुनिक प्रौद्योगिकी का विकास जरूरी है । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए देश के अनुसंधान केन्द्रों और अकादमिक क्षेत्र में उपलब्ध विशेषज्ञता का सदुपयोग किया जा रहा है ।
