केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक अनूठा मंच प्रदान करेगी । उन्होंने कहा कि इस नीति से छात्रों में वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा मिलने के साथ ही उन्हें व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहन मिलेगा ।
नई दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत में श्री निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति समग्र मूल्यांकन प्रक्रिया बनाएगी । इस नीति से छात्रों को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि कोविड -19 ने नई चुनौतियां पेश की है लेकिन देश इन सभी चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है ।
