
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज घोषणा की है कि इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की पात्रता सीमा में भी छूट दे दी गयी है । उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 इस वर्ष तीन जुलाई को कम्प्यूटर पर आयोजित होगी । इस वर्ष यह परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा ।

कोविड -19 के विषम परिस्थितियों के कारण इस साल जेईई एडवांस्ड में स्टूडेंट्स को राहत दी गई है । शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि इस साल जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है । पहले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के पास कक्षा 12 वीं बोर्ड में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक होना जरूरी था ।गौरतलब है कि इस बार से जेईई मेन ( JEE Main ) की परीक्षा साल में चार बार कर दी गई है । स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार इनमें से एक या सभी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं । जिस परीक्षा में उन्हें सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे , उसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट में उन्हें रैंक मिलेगी । फाइनल मेरिट में टॉप 2.50 लाख में आने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड ( JEE Advanced ) में शामिल होने का मौका मिलेगा ।
