पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 750 करोड़ की लागत से केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। ये विश्वविद्यालय वहां अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक मॉडल का कार्य करेगी। इस फैसले से स्थानीय युवाओं को बढ़ावा मिलेगा। विश्वविद्यालय के अंतर्गत लेह, कारगिल, लद्दाख के क्षेत्र आएंगे। विश्वविद्यालय का पहला चरण चार साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय एक्ट, 2009 में संशोधन का विधेयक लाया जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना से उच्च शिक्षा में क्षेत्रीय असमानता दूर होगी।
