ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच में जीत के लिए चार सौ सात रन के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 98 रन बना लिये हैं । अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं । रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की ।

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल का अंत हो गया है . इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन है . टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 309 रन की जरूरत है . टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 52 और शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली . दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 9 और रहाणे 4 रन बनाकर नाबाद हैं . ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड और कमिंस ने एक – एक विकेट लिया है . इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर घोषित की और इंडिया को 407 रन की चुनौती दी . ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे . इंडिया पहली पारी में 244 रन बना पाया . पांचवें और आखिरी दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 4.30 बजे शुरू होगा .
इससे पहले , ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर तीन सौ बारह रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर थी । स्टीव स्मिथ ने 81 और कैमरून ग्रीन ने 84 रन का योगदान दिया । भारत की तरफ से नवदीप सैनी और रविचन्द्रन अश्विन ने दो दो विकेट लिये ।
