भारतीय रेलवे ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा को दोगुना कर दिया है।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है, एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट कर दिया है। इसके साथ ही आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बुक किए जाने वाले टिकट के एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।
पहले क्या था नियम
वर्तमान में, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट या ऐप पर ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है, एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं जबकि आधार से लिंक आईडी द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर एक महीने में एक यूजर आईडी द्वारा अधिकतम ऑनलाइन 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। बुक किए जाने वाले टिकट में एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।
गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद से अधिकतर लोग आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन ही टिकट बुक करते हैं। ऐसे में ज्यादा यात्रा करने वालों को फायदा होगा।
कैसे करें आधार लिंक
–आईआरसीटीसी खाते को आधार नंबर से लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC पोर्टल की आधिकारिक साइट पर जाएं और लॉगिन करें।
–होम पेज पर ‘माई अकाउंट’ ऑप्शन में ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करना करें।
–अब आधार नंबर और अपना नाम दर्ज करें, जिसके बाद चेक बॉक्स में जाकर ‘Send OTP’ भेजे।
–इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको दर्ज करते हुए वेरीफाई ओटीपी को चुनना है.
–केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा
–इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा
डाक घर से बुक करा सकते हैं टिकट
वैसे बता दें कि जिन लोगों को ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करना आता, उनके लिए अभी भी रेलवे स्टेशनों के काउंटर पर बुकिंग उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा यात्री पोस्ट ऑफिस से रेल टिकट बुक करा सकते हैं। ऐसे में स्टेशन से दूर रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डाक घरों में रेल आरक्षण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि रेल रिजर्वेशन के लिए लोगों को भटकना न पड़े।
