देश आज ”जय जवान, जय किसान” का नारा देने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 118वीं जयंती पर याद कर रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने शनिवार को विजय घाट जाकर शास्त्री जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने भी विजय घाट पर पिता को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। वे देश के एक महान सपूत थे जिन्होंने पूर्ण निष्ठा, समर्पण तथा लगन के साथ राष्ट्र की सेवा की। उनकी सादगी, सदाचार और सत्यनिष्ठा आज भी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “देश के सामर्थ्य को “जय जवान, जय किसान” का अमर मंत्र देने वाले, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर, उनकी सादगी, राष्ट्रनिष्ठा और संकल्प शक्ति को विनम्र नमन करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, वे अत्यंत सत्यनिष्ठा, नम्रता और क्षमता के व्यक्ति थे। उन्होंने हमारे रक्षा कर्मियों और किसानों की काफी देखभाल की। राष्ट्र के लिए उनकी निःस्वार्थ और समर्पित सेवा के साथ ही उनका प्रसिद्ध नारा, जय जवान जय किसान को भी हमेशा याद किया जाएगा।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
