कोरोना पर लगाम लगाने के लिए राजधानी दिल्ली और यूपी में नए नियम लागू किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने जहां आज उपराज्यपाल के साथ बैठक के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया वहीं यूपी में 2 हजार से अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में कर्फ्यू के नियमों में बदलाव किया गया है।
यूपी के इन जिलों में 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ सहित 2 हजार से अधिक एक्टिव केस वाले प्रदेश के 10 जिलों में रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगेगा।
यूपी बोर्ड की टली परीक्षाएं
इसके साथ ही कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की नई तारीख 20 मई के बाद तय होगी जबकि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं। बता दें कि यूपी में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पहले 8 मई से शुरू होनी थीं।
प्रवासी कामगारों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य
इसके अलावा राज्य में वापस आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। पॉजिटिव आने पर 14 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। जिन लोगों में लक्षण नहीं होंगे या संक्रमित नहीं होंगे उन्हें 7 दिन तक घर में होम आइसोलेशन में रहना होगा। राज्य सरकार ने आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भी बनाने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू
उधर, राष्ट्रीय राजधानी में बेलगाम होते कोरोना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की बात कही है। साथ ही दिल्ली में एसेंशियल सर्विस बहाल रखने का आदेश दिया है।
दिल्ली में वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। लेकिन इस दौरान एसेंशियल सर्विसेज पर कोई रोक नहीं लगेगी। शादी और अंतिम संस्कार जैसे कामों में लोगों को नियम के अनुसार अनुमति देगें, जिसके लिए कर्फ्यू पास भी जारी किया जाएगा। वीकेंड पर स्पा मॉल, जिम बंद रहेंगे। हालांकि अन्य दिन मॉल, जिम और सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत की संख्या के साथ खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट में खाने की परमिशन नहीं होगी।’
वहीं डीआरडीओ द्वारा दिल्ली कैंट में 250 बेड वाले अस्पताल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्र ने उम्मीद जताई है कि इसे रविवार तक खोला जा सकेगा। इसके बाद आने वाले दिनों में यहां 250 और बेड बढ़ाए जाएंगे।
