उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास, लखनऊ में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया,इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत के अंदर अनेकता में एकता के भाव को सृजित करने में हमारे संविधान की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होंने आगे कहा कि देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता हूं।
हम सब जानते हैं कि आज ही के दिन 1950 में देश की व्यवस्था को संचालित करने के लिए भारतीय संविधान को लागू किया गया था,भारत का संविधान, भारत के प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव के एक समान अवसर देने का पक्षधर रहा है और आजादी के बाद 1950 में संविधान लागू होने के साथ ही प्रत्येक नागरिक ने संविधान की ताकत का एहसास भी किया है,चाहे वह महिला-पुरुष के बीच होने वाला भेदभाव हो, जाति, मत, क्षेत्र और भाषा के आधार पर या किसी भी अन्य प्रकार का भेदभाव हो, भारतीय संविधान ने सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान किए हैं,हम सब जानते हैं कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 10-11 महीनों से लगातार दुनिया में किस प्रकार की परिस्थितियां थीं,माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे देश ने जिस अनुशासन का परिचय दिया, उसी का परिणाम है कि भारत के 135 करोड़ नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाया जा सका।
पिछले 06 वर्षों के दौरान देश में तथा लगभग 04 वर्षों से प्रदेश में किसान हितों के कार्यक्रम चलाए गए हैं। PM फसल बीमा योजना, PM कृषि सिंचाई योजना और PM किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का असर व्यापक पैमाने पर हम सब महसूस कर सकते हैं,आज 72वें गणतंत्र दिवस का यह आयोजन हमें भारत के संविधान के प्रति सम्मान का भाव जागृत करने का एक माध्यम प्रदान कर रहा है। यह दिवस हमें केवल अपने मौलिक अधिकारों के बारे में ही नहीं, बल्कि कर्तव्यों के प्रति भी आगाह करता है,राष्ट्र धर्म के प्रति हम सब समर्पित भाव के साथ कार्य कर सकें, इस विश्वास के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं एक बार फिर से आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
,दुनिया में भारत एकमात्र देश है, जिसने कोरोना से बचाव के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की हैं और स्वदेशी वैक्सीन 16 जनवरी से देश के हेल्थ वर्कर्स को लग भी रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक 2 चरणों में वैक्सीन लग चुकी है,29 जनवरी को फिर से हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। हमारा प्रयास है कि 15 फरवरी के आस-पास सभी कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन देने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर सकें,आज उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की ओर अग्रसर है। सुरक्षा के बेहतर वातावरण के कारण न केवल आमजन का विश्वास बढ़ा है, बल्कि प्रदेश में व्यापक निवेश और रोजगार की संभावनाओं का भी विस्तार हो रहा है,भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नया मंत्र देश को दिया है।
‘आत्मनिर्भर भारत’ का यह मंत्र हमारे परंपरागत उद्यम और उत्पाद से प्रारम्भ होता है,उत्तर प्रदेश 2018 में ही एक जिला एक उत्पाद की अपनी व्यापक कार्ययोजना के माध्यम से इस अभियान को आगे बढ़ा चुका है। ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना से आज परंपरागत उद्योगों को संबल मिला है तथा युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं,।