मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शिलान्यास एवं ‘उत्तर प्रदेश दिवस समारोह’ में प्रतिभाग किया इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के चतुर्थ संस्करण समारोह में आज मुझे प्रदेश में आर्थिक रूप से सबसे समृद्धशाली क्षेत्र, गौतमबुद्ध नगर से जुड़ने का अवसर मिला है,मैं आप सभी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की हार्दिक बधाई देता हूं।

आज एक साथ सैकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का नोएडा अथॉरिटी ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है,आप लोगों ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान बदलते हुए गौतमबुद्ध नगर को देखा है। अकेले नोएडा अथॉरिटी ने वहां पर हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करवाया है,. ।

नोएडा अथॉरिटी के साथ साथ यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने भी विकास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न करवाए हैं। हम लोगों ने आज भी एक साथ ₹700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया है,आज एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी है। ‘नोएडा हाट’ की इस प्रदर्शनी में सभी 75 जनपदों के बेहतरीन उत्पादों के स्टॉल लग रहे हैं। 10 फरवरी तक यह प्रदर्शनी निरंतर संचालित होगी। जिससे यह पता चलता है कि प्रदेश में पहले से कितनी व्यापक संभावनाएं हैं, उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद को एक पहचान दी है।

सभी जनपदों के परम्परागत उद्यम से जुड़े हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को एक मंच मिलने के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आधार भी मिला है,यमुना अथॉरिटी से जुड़े क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश की कार्यवाही आगे बढ़ रही है। हम यहां इंटरनेशनल फिल्म सिटी की कार्यवाही को भी तेजी से बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं,मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश दिवस का यह कार्यक्रम केवल नोएडा के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में पूरे प्रदेश के तीव्र विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करने में अग्रसर होगा,जेवर में स्थापित होने वाले जेवर इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। ये एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, इसमें बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए राज्य सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
