मुंबईः दक्षिण मुंबई में एक विधायक हॉस्टल में बम रखे होने संबंधी फोन आने के बाद पुलिस ने इमारत को खाली करा दिया . एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी . उन्होंने बताया कि परिसर में तलाशी के बाद हालांकि कोई बम नहीं मिला और फोन कॉल फर्जी निकला . आकाशवाणी विधायक हॉस्टल में बम की मिली सूचना अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर कहा कि राज्य सचिवालय के पास स्थित आकाशवाणी विधायक हॉस्टल के अंदर बम रखा गया है .
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और हॉस्टल में रह रहे करीब 150 लोगों को बाहर निकाला गया .बाद में फोन कॉल निकला फर्जी बम निरोधक दस्ते ( बीडीडीएस ) ने खोजी कुत्ते के साथ मंगलवार तड़के तक इमारत में सघन तलाशी अभियान चलाया . अधिकारी ने बताया कि हालांकि , पुलिस और बीडीडीएस टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फोन कॉल फर्जी निकला . बता दें कि मुंबई अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहती है और ऐसे में मुंबई पुलिस बम संबंधी फोन कॉल्स को लेकर खास सतर्क रहती है और किसी तरह की सूचना मिलने के बाद फौरन एक्शन में आ जाती है .।
सोर्स एबीपी न्यूज
