आज पूरे देश में 72वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ऐसे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महामाया पॉलिटेक्निक बांसी सिद्धार्थ नगर मे भी धूम धाम से मनाया गया और इस दौरान कोरोनावायरस के नियमों का पूरी तरह से ध्यान रखा गया, इसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांसी नगर के नगर प्रचारक बलजीत जी मौजूद रहे ।

उन्होंने अपने वक्तव्य में उन्होंने बताया कि देश के युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना का विकास कैसे हो। संस्था के प्रधानाचार्य संजीव सिंह जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थी किस तरीके से देश निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकता है।इससे पहले विद्यालय के कई विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम मनाया गया जिसमें कविता गीत तथा भाषण प्रमुख रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के विघुत अभियांत्रिकी व्याख्याता डॉ निलेश कुमार,ऋषभ त्रिपाठी तथा अन्य शिक्षक गण, कार्यक्रम में मौजूद रहे।
