
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत सरकार का डिजिटल कैलेंडर और डायरी ऐप लॉन्च किया . इस मौके पर प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस डिजिटल कैलेंडर का फायदा ये है कि ये सबके इस्तेमाल के लिए फ्री है । पहले ये पंचायत तक पहुंचता था , कागज खर्च होता था . कागज़ पेड़ से मिलता है , इसलिए पेड़ कटते थे . यह आज हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध हुआ है.अगले हफ्ते 15 जनवरी से ये 15 भाषाओं में उपलब्ध होगा । इसमें हर महीने की एक थीम होगी
.सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में सरकारी डिजिटल कैलेंडर और डायरी एप की शुरूआत की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी कैलेंडर कभी दीवारों की शोभा बढाते थे , अब ये मोबाइल फोन में ही उपलब्ध होगा । उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी में काफी परिवर्तन आया है और इस समय देशभर में 120 करोड मोबाइल फोन हैं । जावडेकर ने कहा कि 70 करोड लोग देश में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनके मोबाइल में कैलेंडर भी उपलब्ध है । उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी दफ्तरों में अब कागज की जगह ई फाईल के माध्यम से कामकाज हो रहा है । उन्होंने डिजिटल कैलेंडर के बारे में बताया कि यह पर्यावरण अनुकूल है । सूचना प्रसारण मंत्री ने आज केवल हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में कैलेंडर का लोकर्पण किया , लेकिन इस महीने की 11 तारीख से यह अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होगा । सरकारी कैलेंडर और डायरी एप , गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर उपलब्ध रहेगा । यह एप सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन लोक और संचार ब्यूरो द्वारा तैयार किया गया है । इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव अमित खरे सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।
