भारत द्वारा निर्मित कोविड टीकों की खेप श्रीलंका पहुंच गई है । विदेश मंत्री डॉक्टर एस . जयशंकर ने ट्वीट कर श्रीलंका को भरोसेमंद साझेदार और विश्वसनीय मित्र बताया है । श्रीलंका को कोविड -19 टीकों का ये उपहार भारत की वैक्सीन मैत्री पहल के तहत भेजा गया है ।
भारत क्षेत्र के सात अन्य देशों को भी कोविड टीके उपहार स्वरूप भेज चुका है । महामारी के समय भारत का यह मानवीय सद्भाव उसकी पडोसी पहले नीति तथा सागर नीति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है , जिसमें श्रीलंका का अहम स्थान है । श्रीलंका को कोविड -19 टीकों की आपूर्ति श्रीलंका के प्रधानमंत्री महेन्दा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए वायदे को पूरा करती है ।
पिछले साल सितम्बर में वर्चुअल द्विपक्षीय सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से उत्पन्न स्वास्थ्य और आर्थिक संकट से उबरने के लिए श्रीलंका को सभी सम्भव सहायता देने का वचन दिया था । भारत ने स्वदेश निर्मित कोविड टीकों की खेप खाडी के देश बहरीन को भी भेजी हैं ।
