आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) नव नियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष आदरणीय पुरुषार्थ सिंह जी के गुरु वशिष्ठ जी के तपो भूमि, रानी तलाश कुवारी जी के संघर्षो की भूमि जिला बस्ती प्रथम आगमन पर ओड़वारा स्थित देवरिया शिव मंदिर पर स्वागत, पूजन एवं पौधारोपण किया गया.


उत्कर्ष शुक्ल जी के कुशल नेतृत्व में बस्ती स्थित देवरिया शिव मंदिर पर भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह जी का भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात मंदिर पर भव्य पूजन का हुआ तत पश्चात पौधारोपण किया गया ।


इस दौरान वहां पर उत्कर्ष शुक्ला अमर्तसेन मिश्रा रौनक दूबे शिवमपाल उदय पांडेय वैभव मिश्रा , आकाश पांडेय, कमरान हासमी , आदर्श शुक्ला, आलौक पांडेय, विशाल गुप्ता ..आदि मौजूद रहे।


