पंजाब के शांत राजनीति में फिर से भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है , क्योंकि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शाम गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात।इस मुलाकात के दौरान उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है,।
नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे विवाद और बार बार विधायक दल के बैठकों के चलते अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान का दोस्त करार देते हुए कहा था कि वो नवजोत सिंह सिद्धू का किसी भी हाल में विरोध करेंगे। ऐसे में दिल्ली में होने वाले इस मुलाकात के बाद पंजाब की राजनीति में नया मोड़ देखने को मिल सकता है। हालांकि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने अमरिंदर सिंह को पार्टी के खिलाफ कार्य ना करने की सलाह दी थी।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने आगे कहा था कि राजनीति के 52 साल के अनुभव और साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहने पर उनके कई दोस्त बने हैं। वो समर्थकों से विचार कर फैसला लेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह , विधायक दलों के बार बार बैठक से नाराज़ थे, उन्होंने कहा था कि इस तरह के बैठकों से लगता है पार्टी हाईकमान का उनके उपर विश्वास नहीं है , अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पदभार संभाला।वो शाह से वो पहले भी मिलते रहे हैं, लेकिन तब वो मुख्यमंत्री थे। अब अचानक उनके दिल्ली जाने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
