
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब की वजह से अबतक 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है . वहीं 7 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं . इस मामले में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं . शराब बनाने वाली डिस्टीलरी के साथ – साथ पुलिस वालों पर भी ऐक्शन लिया गया है .

मामले में स्टेशन इंचार्ज समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है . वहीं डिस्टीलरी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं . मिली जानकारी के मुताबिक , उनपर रासुका व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है . बुलंदशहर के मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने कहा कि अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है . 16 अन्य लोगों का डायलसिस चल रहा है . अबतक यह पता चला है कि एक शख्स बाहर से शराब लाया था . आसपास की शराब की दुकानों पर छापेमारी जारी है .
डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह गांव में पहुंचे । डीएम रविन्द्र कुमार ने बताया कि चार लोगों की शराब पीने से मौत होना बताया गया है । उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं , जबकि 16 लोग की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार कराया जा रहा है । मामले की जांच कराई जा रही है । जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । कोतवाल , चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित : एसएसपी एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में लापरवाही मानते हुए सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीक्षित कुमार त्यागी , चौकी इंचार्ज अनोखे पुरी और बीट कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । शराब बेचने का आरोपी फरार है । उसके परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है ।
