बिहार के कई जिलों में बाढ़ का कहर अभी जारी है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ लोगों के बचाव कार्यों में जुटी हुई है। एनडीआरएफ के जवान लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का कार्य तो कर ही रहे हैं, साथ में लोगों के इलाज में भी मदद कर रहे हैं। बात अगर समस्तीपुर की करें, तो यहां पर एनडीआरएफ की नौकाओं पर इलाज किया जा रहा है।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के आदेश पररोसड़ा अनुमंडल के एसडीओ जिले में बाढ़ प्रभावित उन सभी गाँव में जहां आवागमन बाधित है वहां एनडीआरएफ की नाँव से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा बीमार लोगो एवं पशुओं का इलाज घर घर जा करा रहे हैं। ऐसे समय में जब लोगो को अपने घरों से शहर तक पहुंचना बाढ़ एवम कोरोना के कारण मुश्किल हो रहा है।
जिलाधिकारी की इस पहल के चलते लोगो को काफी फायदा पहुंचा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जब तक सड़क मार्ग तैयार नहीं होता, तब तक लोगो को स्वास्थ्य सुविधा घर घर एनडीआरएफ की नाँव से डॉक्टर की टीम देती रहेगी।
इसी क्रम में एनडीआरएफ के निरीक्षक राजन कुमार तथा डॉ मो. फूल हसन चिकित्सा पदाधिकारी की टीम आज राजघाट, नीमा बसवा आदि गांव के 1500 लोगो को दवाइयां वितरण किया तथा बाढ़ के दौरान क्या करें क्या न करें आदि आवश्यक सलाह भी दिये।
सोर्स – हिन्दुस्थान समाचार
